कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 की रनर्स-अप सेंट लूसिया जूक्स ने 2021 सीजन से पहले अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसमें सीपीएल 2021 की रिटेंशन से बड़ा नाम अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का गायब है।
नबी के साथ फ्रेंचाइजी ने अन्य बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों जैसे नजीबुल्लाह जदरान व स्कॉट कुजलेजिन को भी रिलीज कर दिया है। जूक्स टीम प्रबंधन ने केवल सात खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेस और केसरिक विलियम्स का नाम शामिल है।
सेंट लूसिया जूक्स सीपीएल 2021 में अपने कप्तान डैरेन सैमी के बिना खेलने उतरेगी। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीपीएल में बतौर खिलाड़ी अब हिस्सा नहीं लेंगे। फ्रेंचाइजी में उम्दा योगदान के लिए सेंट लूसिया जुक्स ने सैमी को क्रिकेट सलाहकार की भूमिका और ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
सीपीएल 2021 के लिए सेंट लूसिया जुक्स द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट।
सेंट लूसिया जुक्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेस, केसरिक विलियम्स, ओबेड मैकॉय, रहकीम कॉर्नवॉल, मार्क डेयाल और जैवले ग्लेन।
सेंट लूसिया जूक्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहम्मद नबी, जादरान, स्कॉट कुजलेजिन, लेनिको बाउचर, कावेम हॉज, किमानी मेलियस, डैरेन सैमी, चेमार होल्डर, साद बिन जफर, जाहिर खान।
इस साल सीजन ड्राफ्ट से पहले सेंट लूसिया जूक्स के पास 10 स्थान खाली हो गए हैं।
सेंट लूसिया जुक्स के लिए नबी सबसे सफल स्पिनर
सीपीएल के पिछले सीजन में मोहम्मद नबी जूक्स की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। अफगानी कप्तान ने 182 रन बनाए और 12 मैचों का में 12 विकेट लिए। उनके हमवतन नजीबुल्लाह जादरान 11 पारियों में 224 रन रन बनाए थे।
उल्लेखनीय है कि जुक्स टीम प्रबंधन ने दोनों अफगानी स्टार्स को रिलीज करने का बड़ा फैसला किया। यह देखना रोचक होगा कि आगामी ड्राफ्ट में सेंट लूसिया जुक्स किन खिलाड़ियों से करार करती है।