Create

भारत के हाथों करारी शिकस्‍त झेलने के बाद वेस्‍टइंडीज की कप्‍तान ने सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया

स्‍टेफनी टेलर ने वेस्‍टइंडीज की मैच में बड़ी गलती का खुलासा किया
स्‍टेफनी टेलर ने वेस्‍टइंडीज की मैच में बड़ी गलती का खुलासा किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) के हाथों शनिवार को 155 रन की करारी शिकस्‍त मिलने के बाद वेस्‍टइंडीज (West Indies Women Cricket team) की कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर (Stefanie Taylor) ने टीम के खराब गेंदबाजी प्रदर्शन पर ध्‍यान दिलाया है।

स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारत ने वेस्‍टइंडीज को विशाल अंतर से हराया। यह मौजूदा टूर्नामेंट में वेस्‍टइंडीज की पहली हार थी।

मैच के बाद स्‍टेफनी टेलर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम जिस तरह गेंदबाजी करना चाहते थे, वैसी कर पाए। हमने कई शॉर्ट गेंदें डाली। मुझे लगा कि हरमन और स्‍मृति ने शानदार बल्‍लेबाजी की। हम वहां से वापसी नहीं कर पाए। हमें ओपनर्स ने शानदार शुरूआत दिलाई। सभवत: किसी एक को क्रीज पर टिककर खेलने की जरूरत थी। मगर उन्‍होंने अपनी तरफ से अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

टेलर ने आगे कहा, 'बल्‍लेबाजों ने बड़ी पारी नहीं खेली। हमारे लिए सकारात्‍मक बात रही ओपनिंग साझेदारी। डियांड्रा डॉटिन की चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है, वो ठीक है।'

वहीं मिताली राज ने मैच के बाद कहा, 'आज के प्रदर्शन से बेहतर किसी चीज की मांग नहीं है। आज की जीत ने हमें नॉकआउट्स के लिए टूर्नामेंट में बनाए रखा है। हमारी बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही। हर किसी को आज के मैच का महत्‍व पत था।'

भारत की शानदार जीत

मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) व स्‍नेह राणा (3 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने शनिवार को आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2022 के 10वें मैच में वेस्‍टइंडीज को 155 रन के विशाल अंतर से मात दी।

भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हुई। मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की यह टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी जीत रही जबकि वेस्‍टइंडीज की तीन मैचों में पहली हार।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment