रवि बिश्नोई, कुलदीप या चहल, टी20 वर्ल्ड कप में कौन होना चाहिए मुख्य स्पिनर, सुनील गावस्कर ने दिया हैरान करने वाला जवाब

India v Australia - T20I Series: Game 5
रवि बिश्नोई के लिए शानदार थी ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज

भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) या युजवेंद्र चहल किसके साथ जाएगी अभी ये साफ नहीं है। हालांकि पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी पसंदीदा स्पिनर का नाम बता दिया है। जिन्हें वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में देखना चाहते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने रवि बिश्नोई को चुना है। सुनील गावस्कर कुलदीप यादव और युजवेंद चहल के ऊपर बिश्नोई के चुनने का कारण बताते हुए कहा कि ‘रवि बिश्नोई मेरी पसंद रहेंगे क्योंकि गेंदबाजी के अलावा वह एक शानदार फील्डर हैं। वह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से बेहतर फील्डर हैं।’

सुनील गावस्कर ने रवि बिश्नोई की तारीफ में आगे कहा कि ‘वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। जिस तरह से वह अपने दिमाग का इस्तेमाल कर और आराम से आईपीएल के पिछले सीजन अपनी टीम को मैच जिताया था। मुझे लगता है कि वह और आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ पिछले सीजन मैच जिताया था। इसलिए मैं रवि बिश्नोई के साथ जाऊंगा।’

आपको बता दें कि रवि बिश्नोई ने अब तक अपनी गेंदबाजी से कई क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है। उन्हें जब भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला वह उसे भुनाने में कामयाब रहे हैं। रवि बिश्नोई भारत के लिए अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किये हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। रवि बिश्नोई अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कमाल करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now