भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उस बयान से असहमति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैचों का होना चाहिए। सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर के मुताबिक टीमों को इस तरह का इवेंट खेलने के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए और बाद में ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। 444 रनों के टार्गेट का पीछा करती हुई भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है।
वहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक मैच का नहीं बल्कि ये तीन मैचों का होना चाहिए। उनके इस बयान से सुनील गावस्कर सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को इस मैच के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए था।
रोहित शर्मा को इस तरह की डिमांड नहीं करनी चाहिए - सुनील गावस्कर
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा "ये फाइनल तो काफी पहले से ही तय था। जब आप इस साइकल में शामिल हुए थे तभी से ये पता था कि फाइनल एक ही मैच का होगा।इसलिए आपको मानसिक तौर पर पहले से ही तैयार रहना चाहिए था। जब आप आईपीएल की तैयारी करते हैं तो फिर बेस्ट ऑफ थ्री का नाम नहीं लेते हैं। हर किसी का एक खराब दिन हो सकता है और कुछ दिन और खराब हो सकते हैं लेकिन पहली गेंद से पहले ही आपको पता था कि ये फाइनल मैच एक ही। इसलिए अब आप बेस्ट ऑफ थ्री की मांग नहीं कर सकते हैं। कल को फिर आप बेस्ट ऑफ फाइव की मांग करने लगें।"