सुरेश रैना प्रमुख टी20 लीग में शामिल हुए, भारत की टीम में दिग्गजों के साथ खेलेंगे

Rahul
India v Bangladesh: Quarter Final - 2015 ICC Cricket World Cup
LLC मास्टर्स की शुरुआत 10 मार्च से होगी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को संन्यास लिए तक़रीबन 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उनका क्रिकेट के प्रति प्यार अभी भी कम नहीं हुआ है। हाल ही में उन्होंने अबुधाबी में आयोजित हुई टी10 लीग में हिस्सा लिया था और अब वह इस महीने होने वाली लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के LLC मास्टर्स टूर्नामेंट में शामिल होंगे। लेजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में यह जानकारी मिली है कि सुरेश रैना इंडिया महाराजास की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे।

दोहा में इस अहम टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत LLC मास्टर्स के रूप में 10 मार्च से होगी। और इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 6 लीग स्टेज के मुकाबले होंगे और 2 प्लेऑफ्स के मैच खेले जायेंगे। इंडिया महाराजास की तरफ से सुरेश रैना भी इस टूर्नामेंट को पहली बार खेलने वाले है और उन्होंने इस अहम टी20 लीग में शामिल होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। यह प्रारूप ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात होती है। हम इस बार ट्रॉफी जीतने पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। मैं सभी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं।'

लेजेंड्स लीग क्रिकेट ने LLC मास्टर्स टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई थी। यह टी20 टूर्नामेंट 10 मार्च से 20 मार्च के बीच खेला जायेगा, जिसका पहला मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायन्स के बीच खेला जायेगा। इंडिया महाराजस और एशिया लायंस के अलावा वर्ल्ड जायन्ट्स के रूप में तीसरी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। भारतीय समयानुसार यह सभी मुकाबले रात 8 बजे से शुरू होंगे और सभी मुकाबले दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।

We are pleased to announce @ImRaina as the newest Maharaja to join the @IndMaharajasLLC!🗓️ 10th March - 20th March⏰ 8 PM IST📺 @StarSportsIndia | Disney+Hotstar | FanCode #LegendsLeagueCricket #LLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain https://t.co/FgFXCIuE98

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment