आज 21 जून है और इस अवसर पर पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों ने भी इसे सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसमें सभी अलग-अलग तरह के आसन करते नजर आये। इनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी योग दिवस पर लोगों को प्रेरित करने के लिए एक तस्वीर शेयर की जो कि चर्चा में बनी हुई है।
दरअसल, 32 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से फैंस के बीच काफी ज्यादा फेमस हैं। योग दिवस पर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने अलग-अलग शॉट्स को एक तस्वीर में दिखाया है।
बता दें कि मौजूदा समय में सूर्या की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है जिनके तरकश में हर तरह के शॉट मौजूद हैं। इसका नमूना हम सभी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों में देखा हुआ है।
गौरतलब है कि सूर्या दादा पिछली बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आये थे जिसमें उनका बल्ला खूब गरजा था। उन्होंने सीजन में खेले 16 मैचों में 43.21 की लाजवाब औसत और 181.14 के स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतकीय पारियां निकली जिसमें 103* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सूर्या को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया था।
इस समय सूर्या टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह अपना ब्रेक एन्जॉय कर रहे हैं। वह जल्द वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा। वेस्टइंडीज के विरूद्ध भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी।