T20 World Cup : स्मृति मंधाना की तुलना सौरव गांगुली से हुई, ICC ने साझा किया खास वीडियो

Neeraj
स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में हैं
स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में हैं

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम (Indian Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smirti Mandhana) का शानदार प्रदर्शन जारी है। अब तक खेले तीनों मैचों में मंधाना ने अपना दम दिखाया है और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर हैं। बीते दिन (20 फरवरी) आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए, बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 56 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन बनाये। उनकी इस पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना की इस पारी के बाद, उनके बैटिंग करने के अंदाज़ की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से होने लगी है। इसको लेकर आईसीसी (ICC) अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कि वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आईसीसी ने सौरव गांगुली और स्मृति मांधना के शॉट्स को ऊपर और नीचे के क्रम में लगाकर दिखाया है। हैरानी की बात ये है कि दोनों खिलाड़ियों की तकनीक और शॉट्स बिल्कुल समान नजर आते हैं। मांधना गांगुली की ही तरह ऑफ स्टंप के बाहर कमाल के शॉट खेलती दिख रही हैं। दोनों ही खिलाड़ी आगे बढ़कर एक जैसे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,

समानताएं अद्भुत हैं।

गौरतलब है कि जिस तरह से गांगुली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दिनों में ऑफ स्टंप पर काफी बेहतरीन शॉट्स खेलते थे ठीक वैसे ही मांधना इस एरिया में कमाल के शॉट खेलती हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से होगा जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा।

Quick Links