टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के दूसरे दिन खेले जा रहे पहले मुकाबले में आयरलैंड (Ireland Cricket) का सामना नीदरलैंड्स (Netherlands) से हो रहा है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित होता हुआ नजर आया है। आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) ने हैट्रिक लगाते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) के राशिद खान (Rashid Khan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने यह जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया था।पारी के 10वें ओवर की शुरुआत कर्टिस कैम्फर करने आये। 9 ओवर में नीदरलैंड्स का स्कोर 50 रनों पर 2 विकेट था, लेकिन 10वें ओवर में कर्टिस कैम्फर ने एक के बाद एक लगातार चार विकेट हासिल करते हुए नीदरलैंड्स टीम के मध्यक्रम को तोड़ कर रख दिया। उन्होंने सबसे पहले कॉलिन एकरमन को 11 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट को शून्य पर आउट कर दिया। हैट्रिक के रूप में उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया और अंत में चौथे विकेट के रूप में उन्होंने रुलोफ़ वैन डर मर्व को बोल्ड कर दिया। हालांकि कर्टिस के पास पांच गेंदों पर पांच विकेट लेने का मौका था लेकिन नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर सीलार ने ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल ले लिया।T20 World Cup@T20WorldCupCurtis Campher has four in four 👏☝️ Colin Ackermann☝️ Ryan ten Doeschate ☝️ Scott Edwards☝️ Roelof van der Merwe#T20WorldCup | #IREvNED | bit.ly/T20WC-M34:27 AM · Oct 18, 202165298Curtis Campher has four in four 👏☝️ Colin Ackermann☝️ Ryan ten Doeschate ☝️ Scott Edwards☝️ Roelof van der Merwe#T20WorldCup | #IREvNED | bit.ly/T20WC-M3 https://t.co/1HvjCUNR38लसिथ मलिंगा और राशिद खान रच चुके यह अनोखा इतिहासश्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने इस इतिहास को दोहराया था। साल 2019 में मलिंगा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार अहम विकेट अपने नाम किये। लसिथ मलिंगा से पहले यह कीर्तिमान अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में पहली बार किया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट हासिल कर यह इतिहास पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा था।