T20 वर्ल्ड कप टीम में 'Lord Shardul' की वापसी, ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। मुख्य टीम में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल किया गया है, तो उनके स्थान पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को रिजर्व खिलाड़ियों में भेजा गया है। शार्दुल ठाकुर का चयन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर हुआ है। हालांकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक बार फिर से टीम में मौका नहीं मिला, जो एक चौंकाने वाला फैसला भी रहा है। भारतीय टीम इस एक बदलाव के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेगी लेकिन उससे पहले इस बदलाव को लेकर ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दिखाई है।

शार्दुल ठाकुर की मुख्य टीम में जगह बनने पर ट्विटर पर लॉर्ड ठाकुर (Lord Shardul) की वापसी का ऐलान हुआ है। उनके फैन्स ने इस फैसले को सही बताते हुए अपनी-अपनी राय रखी है। साथ ही उनके सन्दर्भ में मजेदार मीम भी शेयर किये हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलेगी लेकिन उससे पहले टीम इंडिया दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगी।

'Lord Shardul' की वापसी, ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(लॉर्ड शार्दुल का रिएक्शन जब उन्होंने अक्षर पटेल को टीम से रिप्लेस किया)

(अक्षर पटेल के स्थान पर शार्दुल ठाकुर टीम में)

(पाकिस्तान टीम काँप रही होगी जब से टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर का चयन हुआ है)

(शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में एंट्री)

(शार्दुल ठाकुर बाकी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से)

(विरोधी टीम के रिएक्शन जब से शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में चयनित हुए)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

टीम को असिस्ट करने के लिए यूएई रुकने वाले खिलाड़ी

आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम।

Quick Links