'सूर्यकुमार यादव तीनों फॉर्मेट का प्लेयर है', भारत के पूर्व कोच का बड़ा बयान

Rahul
India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच और दिग्गज ऑलराउंडर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बताकर बड़ा बयान दिया है। इंडिया और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच हुए मैच के बाद रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव के सामने अहम बयान दिया और क्रिकेट जगत को बताया कि मुझे मालूम है लोग इसके बारे में टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात नहीं करते लेकिन यह तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। रवि शास्त्री के इस बयान पर सूर्यकुमार यादव की ख़ुशी भी वीडियो में देखी जा सकती है।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में कमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे रवि शास्त्री ने मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के सामने कहा कि, 'मेरे अनुसार सूर्यकुमार यादव तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। मुझे पता है लोग इसके बारे में टेस्ट क्रिकेट पर बात नहीं करते। लेकिन मैं आपको बता रहा हूँ कि यह तीनों फॉर्मेट का प्लेयर है। यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकता है और मैं बता रहा हूँ यह सभी को हैरान भी कर देगा। सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर भेजो और फिर उसका खेल देखो।'

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी रवि शास्त्री के साथ एक याद ताजा करते हुए कहा कि, 'जब मैं इंडिया के लिए डेब्यू करने जा रहा था तो ये मेरे पास आये बोले जाकर बिंदास खेलना।'

इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू किये और विराट कोहली के साथ उन्होंने आखिरी 8 ओवर में 95 रनों की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर तूफानी 51 रन बनाये। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।

Quick Links