T20 World Cup 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भुवनेश्वर कुमार विश्व के ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 10 मेडन ओवर फेंके हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 9 मेडन ओवर फेंके हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को सफलता मिली, जिसके बाद अगली 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बना।
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अभी तक 84 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 289.3 ओवर किये है और इसमें 10 मेडन ओवर का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हो गया है। टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर कम देखने को मिलते हैं लेकिन भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यहाँ महारथ हासिल कर ली है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने आज 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें एक ओवर मेडन किया और 11 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया है। भुवनेश्वर कुमार के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने 6 से भी कम की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं और अहम मौकों पर बड़े विकेट भी अपने नाम किये हैं।
आपको बता दें कि भारत के दो तेज गेंदबाज इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मेडन डालने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए है, तो वही टी20 फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड विंडीज के स्पिनर सुनील नारेन के पास है जिन्होंने दुनिया भर में की टी20 लीग में अभी तक 27 मेडन ओवर डाले हैं। उनके बाद शाकिब अल हसन 23 मेडन ओवर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं सैमुअल बद्री और भुवनेश्वर कुमार 21-21 मेडन ओवर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।