'रणजी ट्रॉफी में उसे और मौके मिलने चाहिए...'- USA के स्टार गेंदबाज को लेकर वसीम जाफर ने कही दिल छूने वाली बात 

सौरभ नेत्रवलकर को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कैप जाफर से ही मिली थी (PC: X)
सौरभ नेत्रवलकर को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कैप जाफर से ही मिली थी (PC: X)

Wasim Jaffer thinks India Should Give more chances to Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण में इस बार यूएसए ने अपना डेब्यू किया और अब तक अपने उम्दा प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने में भी सफल रही है। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने तमाम क्रिकेट फैंस को अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है, जिसमें आरोन जोंस, मोनांक पटेल और तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का नाम शामिल है। बेहद कम ही फैंस जानते होंगे कि सौरभ नेत्रवलकर भारतीय मूल के हैं और रणजी ट्रॉफी के अलावा वर्ल्ड कप (अंडर-19) में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। अब सौरभ को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सौरभ नेत्रवलकर को रणजी ट्रॉफी में और मौके मिलने चाहिए- वसीम जाफर

सौरभ नेत्रवलकर का जन्म अक्टूबर 1991 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई से की थी और भारत के लिए 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के बाद, 2013 में अपना रणजी डेब्यू किया था। रणजी ट्रॉफी में सौरभ अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेले थे और उन्हें अपनी डेब्यू कैप वसीम जाफर के हाथों मिली थी।

2021 में जब सौरभ यूएसए की राष्ट्रीय टीम के कप्तान चुने गए थे तो जाफर ने उनसे जुड़ा एक पोस्ट अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था और सौरभ ने उस पर रीट्वीट करते हुए लिखा था, 'मुझे आज भी वह खास दिन याद है जब मुझे आपसे पहली बार रणजी ट्रॉफी कैप मिली थी।' बुधवार को जाफर ने इस पोस्ट पर फिर से प्रतिकिया दी और लिखा, 'इस खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में और मौके मिलने चाहिए।'

इस ट्वीट से साफ़ पता चल रहा है कि जाफर को इस बात का दुःख है कि सौरभ भारतीय टीम की राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेल रहे हैं। इवेंट में सौरभ की गेंदबाजी देखने के बाद कई भारतीय किकेट फैंस का भी मानना है कि सौरभ को भारत द्वारा ओर मौके मिलने चाहिए थे, क्योंकि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इसे सिद्ध करने में भी सफल रहे हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 5.20 का रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications