Rohit Sharma And Ajit Agarkar Press Confrence Live Updates: 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 30 अप्रैल को ही कर दिया था। भारतीय टीम ने एक संतुलित टीम का चयन किया जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा 4 प्रमुख ऑलराउंडर को चुना गया। साथ ही कुछ ऐसे चयन भी रहे जिससे देखते हुए भारतीय फैन्स ने नाराजगी भी जाहिर की। अंतिम 15 में रिंकू सिंह का न होना क्रिकेट फैन्स को काफी खला है।
यहां देखें सभी लाइव अपडेट्स:–
बुमराह के बॉलिंग पार्टनर पर रोहित शर्मा
“पांच तारीख़ को मैच है। अभी बोलके क्या करूंगा"
ऑफ स्पिनर नहीं चुनने पर कप्तान रोहित : हमने इस बारे में काफी चर्चा की कि ऑफ स्पिनर रखा जाए या नहीं।' दुर्भाग्य से, वाशी (वॉशिंगटन सुन्दर) ने हाल ही में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है और उसे अधिक अवसर नहीं मिल रहे हैं। यह अश्विन और अक्षर के बीच था, और हमने सोचा कि दो बाएं हाथ के स्पिनर हैं जो खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और अश्विन हाल ही में फॉर्म में नहीं हैं। अक्षर 50 ओवर के विश्व कप के बाद वास्तव में अच्छी फॉर्म में है इसलिए वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।
रिंकू की अनुपस्थिति पर अगरकर: सबसे कठिन फैसला था जिस पर हमने चर्चा की। उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। और साथ ही शुभमन गिल भी। हम प्रयास करना चाहते थे और हमारे पास पर्याप्त विकल्प रहे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका रिंकू सिंह से कोई लेना-देना नहीं है। शानदार बल्लेबाजों के साथ, एक अतिरिक्त बल्लेबाज है जो बाहर बैठता है। वह अभी भी रिजर्व खिलाड़ियों में से एक है। यह उसके लिए थोड़ा कठिन है, लेकिन आप केवल 15 ही चुन सकते हैं।
आईपीएल का प्रदर्शन और उसके प्रभाव पर अजीत अगरकर ; थोड़ी सी चुनौती होती है लेकिन आप जो खोज रहे हैं उसके बारे में आपके पास एक आईडिया रहता है। अगर आप तीन-चार सप्ताह के क्रिकेट से प्रभावित होने लगते हैं, तो आपकी सोच में कुछ गड़बड़ है। हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे कि हम क्या करना चाहते हैं।
टी20 कप्तानी मिलने पर रोहित शर्मा: मैं पहले कप्तान था और यही जीवन का हिस्सा है सब कुछ आपके पक्ष में नहीं रहता मैं कई कप्तानो के नेतृत्व में खेला हूँ और मेरे लिए कोई नई बात नहीं है ।
केएल राहुल के बाहर होने पर अजीत अगरकर: देखिये केएल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। मध्यक्रम में ऋषभ पन्त और संजू सैमसन जो बीच में बल्लेबाजी कर सकते हैं तो उनका प्रदर्शन फ़िलहाल बेहतरीन चला रहा है। इसलिए हमने ऋषभ और संजू के साथ जाना सही समझा।
बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ट्रैवलिंग रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।