T20 में बना चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिना अर्धशतक के टीम ने बना दिया विशाल स्कोर

        Photo - Spain Cricket Facebook
Photo - Spain Cricket Facebook

T20 क्रिकेट का खुमार दुनिया भर में देखने को मिलता है और जब से आईसीसी ने सभी टीमों के मैचों को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया गया है, तब से काफी जगह रोमांचक मुकाबले खेले जाने लगे हैं। 14 अप्रैल को स्पेन और जर्सी की टीमों के बीच 2 मैचों की T20 सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान स्पेन ने 2-0 से जीत दर्ज कर चौंकाया।

स्पेन ने रोमांचक जीत के दौरान बनाया जबरदस्त T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड

पहले टी20 में स्पेन ने आखिरी ओवर में जर्सी को 5 विकेट से हराया। जर्सी ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 195/5 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें ओपनर पैट्रिक गॉज ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाये और उनके साथ दूसरे ओपनर ने भी 29 गेंदों में 48 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं जोंटी जेनर ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन बनाये।

लक्ष्य के जवाब में स्पेन ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त हासिल की। स्पेन की पारी के दौरान किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया और बिना 50 के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल करने का नया T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। मुहम्मद बाबर ने 25 गेंद और डोयले-कॉले ने 31 गेंदों में सबसे ज्यादा 46-46 रन बनाये, वहीं 19 गेंदों में 41 रनों की धुआंधार पारी के लिए मोहम्मद इहसान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे टी20 में स्पेन ने फिर से आखिरी ओवर में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्ज़ा किया। जर्सी की टीम पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें ओपनर पैट्रिक गॉज ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में स्पेन ने 19.5 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चार्ली रुमिस्त्र्ज़ेविच को 13 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2 मैचों की सीरीज में जर्सी के पैट्रिक गॉज ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में जर्सी के डेनियल बिरेल और स्पेन के लोर्ने बर्न्स ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए।

App download animated image Get the free App now