T20 की एक पारी में बना 400 से ऊपर का स्कोर, सीरीज में लगी वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी

Photo - Argentina Cricket Twitter
Photo - Argentina Cricket Twitter

अर्जेंटीना ने 13 से 15 अक्टूबर तक खेले गये तीन मैचों की महिला टी20 सीरीज में चिली को 3-0 से हराया, लेकिन इस सीरीज को वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी के लिए याद रखा जाएगा। अर्जेंटीना ने चिली को पहले टी20 में 364 रन, दूसरे टी20 में 281 रन और तीसरे टी20 में 311 रन से हराया। 364 रनों की जीत महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत का नया विश्व रिकॉर्ड है, वहीं 311 रन रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे और 281 रन रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

13 अक्टूबर को पहले टी20 में अर्जेंटीना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 427/1 का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चिली की टीम 15 ओवर में सिर्फ 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच लूसिया टेलर ने 84 गेंदों में 169 रनों की धुआंधार पारी खेली, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड है।

इस मैच में और भी नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। लूसिया टेलर ने अल्बर्टीना गैलन (84 गेंद 145*) के साथ पहले विकेट के लिए 350 रनों की साझेदारी निभाई, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। अर्जेंटीना की पारी में 73 अतिरिक्त रन आये, जो एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा का भी नया रिकॉर्ड है। सबसे मज़ेदार बात ये रही कि 427 रनों का पहाड़ स्कोर बनने के बावजूद पारी में एक भी छक्का नहीं लगा।

14 अक्टूबर को दूसरे टी20 में अर्जेंटीना ने 20 ओवर में 300/6 का विशाल स्कोर बनाया, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में चिली की टीम 9.2 ओवर में सिर्फ 19 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अर्जेंटीना की मारिया कैस्टीनेरास ने 56 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेली।

15 अक्टूबर को तीसरे टी20 में अर्जेंटीना ने 20 ओवर में 333/1 का स्कोर बनाया और लगातार तीसरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 का आंकड़ा छूआ। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस बार जवाब में चिली की टीम 10.4 ओवर में सिर्फ 22 रन बनाकर ढेर हो गई।

इस मैच में मारिया कैस्टीनेरास ने 77 गेंदों में 155 रनों की नाबाद पारी खेली, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। मारिया कैस्टीनेरास ने वेरोनिका वास्केज़ (67 गेंद 107*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी निभाई, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

तीन मैचों की सीरीज में अर्जेंटीना की मारिया कैस्टीनेरास ने सबसे ज्यादा 300 रन बनाये, जिसमें दो शतक शामिल थे। गेंदबाजी में अल्बर्टीना गैलन ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए और इसके अलावा उन्होंने पहले मैच में शतक भी लगाया था।

App download animated image Get the free App now