विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में तमिलनाडु टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच में तमिलनाडु ने पहली पारी में 506 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। लिस्ट-ए-क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 500 रनों का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) ने 498 रन नीदरलैंड्स के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बनाये थे। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के नाम यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है लेकिन लिस्ट-एक-क्रिकेट में अब तमिलनाडु ने कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर तमिलनाडु को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 416 रनों की साझेदारी की। साई सुदर्शन 102 गेंदों पर 154 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन एन जगदीशन ने 277 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली। इस दौरान एन जगदीशन ने एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रनों की लिस्ट-ए-क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। नारायण जगदीश जब आउट हुए तो टीम ने 448 रन बना लिए और उसके बाद बाबा अपराजित और बाबा इंदरजीत ने अंत में आकर 58 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 500 रनों के पार पहुँचाया।
लिस्ट-ए-क्रिकेट में तमिलनाडु द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ इसी साल 498 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। तीसरे नंबर पर सर्रे टीम ने साल 2007 में 496 रन बनाये थे। आपको बता दें कि तमिलनाडु के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से पहले किसी भारतीय टीम द्वारा साल 2018 में इंडिया 'ए' ने लिस्टरशायर के खिलाफ 458 रनों का स्कोर खड़ा किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में यह रिकॉर्ड पहले मुंबई टीम के पास था। मुंबई ने पिछले साल पुडुचेरी के खिलाफ 457 रनों का स्कोर स्थापित किया था।