रणजी ट्राफी को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मैं बहुत खुश हूं कि बीसीसीआई ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है - कार्तिक
मैं बहुत खुश हूं कि बीसीसीआई ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है - कार्तिक

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का अगला सीजन फरवरी माह में शुरू होगा है। आधिकारिक तौर पर रणजी ट्रॉफी को शुरू करवाने का फैसला नहीं लिया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) इस बार रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में करवाने का विचार कर रहें हैं, जिसमे लीग स्टेज के मैच आईपीएल (IPL 2022) से पहले होंगे और नॉकआउट मुकाबलों का आयोजन आईपीएल के बाद जून महीने में करवाया जायेगा। जनवरी महीने की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के केस बढ़ने के चलते इस स्थगित कर दिया गया था।

रणजी ट्रॉफी को करवाने की मांग कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की और साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया था। अब इस लिस्ट में तमिलनाडु के कप्तान रहे दिनेश कार्तिक ने भी अपनी अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'इस बार जिस तरह से रणजी ट्रॉफी खेली जायेगी, उसे देखते हुए इस बार का सीजन खेलना पूरी तरह से अलग चुनौती होगा। हम सभी स्थिति को समझते हैं, COVID-19 महामारी के साथ सब कुछ बदल गया है। इसलिए, मैं बहुत खुश हूं कि बीसीसीआई ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है। खिलाड़ियों के रूप में, हमें सावधान रहना होगा क्योंकि यह कठिन समय है और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम जितना हो सके उतना सुरक्षित रहें।'

रवि शास्त्री, इरफ़ान पठान और आरपी सिंह ने रणजी ट्रॉफी को लेकर रखे थे अपने विचार

आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी को लेकर कहा था कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी है। जिस पल आपने इसे नज़रअंदाज करना शुरू कर दिया, हमारा क्रिकेट बिना रीढ़ की हड्डी का हो जाएगा। इसके अलावा इरफ़ान पठान ने भी इसे जल्द से जल्द करवाने की मांग की थी तो आरपी सिंह ने वीडियो अपलोड करते हुए कहा था कि साल 2022 में इस टूर्नामेंट का फिर से शुरू होना हमारे सभी क्रिकेटरों के लिए सबसे अच्छी खबर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications