न्यूयॉर्क की खतरनाक पिच से निपटने के लिए भारतीय टीम ने तैयार किया खास प्लान, गेंदबाजों ने उठाया बड़ा कदम

टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान
टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान

USA vs India, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना मेजबान यूएसए से होगा। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना लोहे के चने चबाना जैसा रहा है। इस बड़ी मुसीबत से निपटने के लिए टीम इंडिया ने एक खास प्लान तैयार किया है और गेंदबाजों को बल्लेबाजी की ट्रेनिंग दी गई है।

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क की इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना काफी मुश्किल रहता हैं। यहां तक कि सिंगल और डबल चुराना भी आसान नहीं रहता और इस पिच पर एक-एक रन की काफी अहमियत रही है। यही वजह की मेन इन ब्लू ने आखिर तक अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए गेंदबाजों को भी नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतारा।

कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने नेट्स में की बल्लेबाजी

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। हालांकि, आने वाले मैचों में दोनों को मौका मिल सकता है जिसकी पुष्टि खुद रोहित शर्मा कर चुके हैं।

यूएसए के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान ये दोनों गेंदबाज नेट में बल्लेबाजी करते दिखे। कुलदीप बल्लेबाजी करना अच्छे से जानते हैं और कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं। चहल इस मामले में कुलदीप से काफी पीछे हैं। इन दोनों के अलावा टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नेट में बल्लेबाजी करते हुए दिखे और अपने हाथ खोले। बुमराह अंतिम के ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं।

दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी है ये मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम ने पहली बार हिस्सा लिया है और अब तक उसका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। यूएसए ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। सुपर 8 में पहुंचने के लिए उसे अब सिर्फ एक और जीत की जरूरत है।

वहीं, रोहित शर्मा एंड कंपनी को दूसरे चरण में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक जीत हासिल करनी है। अब देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन इसमें कामयाब होती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications