BCCI के बड़े फैसले पर खिलाड़ियों की ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं, भारतीय कप्तान ने जताई ख़ुशी

England Women v India Women - 2nd Vitality IT20
पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी - जय शाह (बीसीसीआई सचिव)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज टीम इंडिया (Team India) की महिला खिलाड़ियों को लेकर अहम फैसला लिया, जिसमें भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों की मैच फीस एक समान रखने का निर्णय लिया है। बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और बताया कि, 'हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी। बीसीसीआई के इस बड़े और अच्छे फैसले पर कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है साथ ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी ख़ुशी जताई है।

BCCI के बड़े फैसले पर खिलाड़ियों की ट्विटर और आई प्रतिक्रियाएं :

(हरमनप्रीत कौर ने कहा कि सच में भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह एक बेहतरीन दिन है। जहाँ बराबर वेतन का निर्णय लिया गया है। धन्यवाद बीसीसीआई और जय शाह।)

(मिताली राज : भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है। अगले साल महिला आईपीएल के साथ पे इक्विटी पॉलिसी, हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसा करने के लिए जय शाह सर और बीसीसीआई को धन्यवाद। आज बहुत खुशी हुई।)

(झूलन गोस्वामी : महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए BCCI और जय शाह सर की शानदार पहल। यह युवा लड़कियों को क्रिकेट को करियर के रूप में लेने के लिए प्रेरित करेगा। यह समाज में लैंगिक समानता पैदा करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि अन्य खेल भी बीसीसीआई के नक्शेकदम पर चलेंगे।)

( स्मृति मंधाना : भारत में महिला क्रिकेट के लिए क्या चौंकाने वाली खबर है।)

(जेमिमा रॉड्रिग्स : भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह कितना अच्छा है।)

(अंजुम चोपड़ा : महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी खबर बहुत बढ़िया जय शाह और बीसीसीआई)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications