क्रिकेट से दूरी बनाकर राहुल द्रविड़ पहुंचे USA का प्रसिद्ध खेल देखने, ICC ने साझा की अनदेखी तस्वीरें

Neeraj
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ सदस्यों के साथ (Photo: ICC)
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ सदस्यों के साथ (Photo: ICC)

Rahul Dravid Enjoys Baseball Match: भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूयॉर्क और वेस्ट इंडीज की सह-मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में हिस्सा ले रही है। इस बीच टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कुछ समय के लिए क्रिकेट से दुरी बनाकर अमेरिका के लोकप्रिय खेल बेसबॉल का मैच देखने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत

टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने सफर का आगाज किया और उसके खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। मैच के बाद राहुल द्रविड़ फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे के साथ बेसबॉल मैच को एन्जॉय करते नजर आए, जिसमें इन लोगों ने न्यूयॉर्क यांकीज का समर्थन किया। यांकी स्टेडियम में खेले गए इस न्यूयॉर्क यांकीज़ का सामना मिनेसोटा ट्विन्स से था। न्यूयॉर्क की टीम ने ट्विन्स को 9-5 से हराकर जीत हासिल की।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच

गौरतलब हो कि इस टूर्नामेंट के बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा और उसने वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की। इसके साथ मेन इन ब्लू ने दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला।

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से पहले ही द्रविड़ ने पुष्टि कर दी थी कि टीम इंडिया के साथ यह उनका आखिरी दौरा है और उन्होंने फिर से इस पद को हासिल करने के लिए आवेदन भी नहीं किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा था कि मुझे यह काम करना बहुत पसंद है। मुझे भारत की कोचिंग करना बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि यह वाकई एक खास काम है। मुझे इस टीम के साथ काम करने में मज़ा आया और यह प्रदर्शन करने वाले लड़कों का एक बेहतरीन समूह है, लेकिन हां, दुर्भाग्य से जिस तरह के शेड्यूल हैं और मैं अपने जीवन के जिस पड़ाव पर हूँ, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से आवेदन कर पाऊंगा।

उन्होंने आगे कहा कि तो हां, जाहिर है कि यह मेरा टीम के साथ मेरा आखिरी दौरा होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह अलग नहीं है। जब से मैंने यह काम संभाला है, मुझे हमेशा लगा है कि हर खेल महत्वपूर्ण है और हर खेल मायने रखता है और यह नहीं बदलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now