भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एड़ी की चोट के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर रहेंगे। उन्होंने बीते दिन ही अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ साझा करते हुए बताया था कि सर्जरी के 15 दिनों के बाद उनके टांके हटा दिए गए हैं। तेज गेंदबाज ने अब फैंस को एक और बड़ी राहत की खबर दी है। दरअसल, मोहम्मद शमी टांके हटने के बाद अब भारत लौट चुके हैं। उन्होंने भारत लौटने की जानकारी देते हुए तस्वीरें शेयर की है।
मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। शमी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘सर्जरी के बाद भारत लौटना शानदार है। अच्छा महसूस कर रहा हूं और इस नए चैप्टर को गले लगाने के लिए तैयार हूं। आप सभी का प्यार और भरपूर समर्थन के लिए शुक्रिया।’ शमी ने जो तस्वीरें शेयर की है। उसमें वह पहले से काफी बेहतर नजर आ रहे हैं। उनको देखकर यही लग रहा है कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। मोहम्मद शमी द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वह इस गेंदबाज को जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी पिछले लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। वह आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। वर्ल्ड कप में शमी ने अपनी गेंद से विरोधी टीमों पर जमकर कहर बरपाया था। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वर्ल्ड कप के दौरान भी शमी एड़ी की चोट से परेशान रहे थे हालांकि वह पेन किलर इंजेक्शन लेकर मैदान पर भारत के लिए पूरी जान से गेंदबाजी करते रहे। बता दें कि शमी की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद सितंबर महीने तक हो सकती है। ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहेंगे।