शुभमन गिल ने मैनचेस्टर सिटी के दो प्रमुख खिलाड़ियों से की खास मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Shubman Gill Instagram
Photo Courtesy: Shubman Gill Instagram

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैनचेस्टर सिटी के कप्तान केविन डे ब्रूयने और टीम के स्ट्राइकर अर्लिंग हालांद से खास मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की हैं।

दरअसल, 13 जून मंगलवार को शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह फुटबॉल जगत के दो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ नजर आये। इस दौरान गिल ने क्रीम रंग की स्वेटशर्ट पहने दिखाई दिए। भारत के सलामी बल्लेबाज ने मैनचेस्टर सिटी क्लब को UEFA चैंपियंस लीग, FA कप और प्रीमियर लीग का ख़िताब जीतने के लिए बधाई भी दी। पोस्ट को शेयर करते हुए शुभमन गिल ने कैप्शन में लिखा,

ट्रेबल जीतने के लिए केविन डे ब्रूयने और अर्लिंग हालांद आपको बधाई हो।

गौरतलब है कि सिटी ने 11 जून को हुए चैंपियंस लीग के फाइनल में इटली के क्लब इंटर मिलान को 1-0 से मात दी और पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे बड़े खिताब को जीतने में सफतला हासिल की। इसके बाद उन्होंने 2022-23 प्रीमियर लीग सीजन में 38 मैचों में 28 में जीत दर्ज की और 89 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद हाल ही में हुए FA कप फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड को मात देते हुए यह ट्रॉफी भी जीत ली।

गिल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा संग FA कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। इस दौरान वह स्टैंड्स में बैठकर मैनसिटी को चीयर करते नजर आये थे। बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में मैनसिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल का बल्ला WTC फाइनल में एकदम शांत रहा था। दोनों मैचों की पारियों में उन्होंने क्रमश: 13 और 18 रन बनाये।

Quick Links