भारतीय टीम के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर उन्होंने कई क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बनाया है। हाल ही में इस बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपना नया कप्तान बनाया है।
शुभमन आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं बल्ले से जमकर रन बनाने वाले शुभमन पैसे कमाने भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। शुभमन के पास करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है। हाल ही में स्टॉक ग्रो ने इस बल्लेबाज की नेटवर्थ की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।
स्टॉक ग्रो वेबसाइट के अनुसार शुभमन गिल की संपत्ति कुल 32 करोड़ की है। यह बल्लेबाज हर महीने करीब 66 लाख रुपये कमाते हैं। शुभमन गिल बीसीसीआई के ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं। जिसमें उन्हें हर साल बोर्ड की ओर से 3 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है। वहीं आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा है।
शुभमन गिल को एक वनडे मुकाबले के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं। टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिलते हैं और टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले के लिए इस बल्लेबाज को 3 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं बल्लेबाज की कार क्लेक्शन की बात करें तो शुभमन के पास 1 से 1.5 करोड़ रुपये तक की कार मौजूद है। जिसमें रेंज रोवर एसयूवी और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
गिल कई ब्रैंड्स को एडॉर्स करते हैं। वह टाटा कैपिटल, सीएट, जिलेट, भारत पे, माई 11 सर्कल और बजाज एलांयज आदि के विज्ञापन करते हैं इन सब के अलावा रियल स्टेट की बात करें तो शुभमन गिल के पास पंजाब के फिरोजपुर में एक आलीशान घर है।
सोशल मीडिया पर भी शुभमन के लाखों चाहने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर इस स्टार खिलाड़ी को 11 मिलियन से ज्यादा और ट्विटर पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।