युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड 2023 की घोषणा कर दी है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 जनवरी 2024 को विशेष रूप से आयोजित होने वाले समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अर्जुन अवॉर्ड दिया जायेगा। इस साल टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। शमी सहित कुल 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।
बता दें कि शमी की गिनती भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर होती है। पिछले कुछ सालों से वह निरंतर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में भी वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले पायदान पर थे। उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट हासिल किये थे। भारतीय टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचाने में उनकी अहम भूमिका रही थी।
हालाँकि, फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इवेंट के दौरान अपने प्रदर्शन से शमी फैंस का दिल जीतने में सफल रहे थे। शमी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजने का फैसला लिया है।
शमी के अलावा 25 अन्य प्लेयर्स को भी अगले महीने 9 जनवरी को अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किया जायेगा। इनमें खेल जगत के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जो इस प्रकार हैं:
ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर एम (एथलेटिक्स), सुनील कुमार (कुश्ती), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), अनुष अग्रवाल (घुड़सवार), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन कटोरे), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), एंटीम (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पुखरामबम सुशीला चानू (हॉकी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।