वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला काफी निर्णायक मोड़ पर आ गया है। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे दिन 280 रनों की जरुरत है। वहीं इस रोचक फाइनल मुकाबले के बीच भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में प्रसिद्ध अपनी पत्नी रचना के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों शादी के रस्मों के दौरान मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
प्रसिद्ध ने शेयर किया शादी का खास वीडियो
भारतीय टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 जून को अपने गर्लफ्रेंड रचना से शादी की है। वहीं शादी के तीन दिन बाद कृष्णा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रसिद्ध और उनकी पत्नी रचना शादी की रस्मों के दौरान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वह दोनों इस वीडियो में एक पार्टी में भी जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह शादी की रस्मों में एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 जून को अपनी गर्लफ्रेंड रचना कृष्णा से पारंपरिक अंदाज में शादी की थी। दोनों ने 6 जून को सगाई की थी। इस जोड़ी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। फैंस को प्रसिद्ध और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें खूब पसंद आई थी। प्रसिद्ध की शादी में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहत, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, कृष्णण्पा गौतम समेत कई क्रिकेटर पहुंचे थे। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा अपने बैक इंजरी के कारण इस साल आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।