भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हुए ट्वीट किये गए

वॉशिंगटन सुंदर के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा किया गया ट्वीट
वॉशिंगटन सुंदर के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा किया गया ट्वीट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का सोमवार, 5 जून को ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी के लिंक के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी क्रिकेटर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया हो। इससे पहले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। वहीं, आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का भी ट्विटर अकाउंट पहले सितम्बर 2021 और दूसरी बार जनवरी 2023 में हैक कर लिया गया था।

आरसीबी ने साल की शुरुआत में एनएफटी से जुड़े ट्वीट साझा करने बंद कर दिए थे। इसके बाद हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद प्रोफाइल फोटो और नाम बदलकर 'बोरेड एप यॉट क्लब' कर दिया था। वहीं, एनएफटी जुड़े कुछ ट्वीट साझा किये जिन्हें एनएफटी से संबंधित उपयोगकर्ताओं ने फिर से दोबारा पोस्ट किया था। साल 2022 में भारत के बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट को बिटकॉइन स्कैमर द्वारा हैक कर लिया गया था। इसके बाद हैकर ने एक ट्वीट में यह भी बताया था कि वह बिटकॉइन के लिए अकाउंट के बेच रहे थे।

वॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। सुंदर आईपीएल 2023 में एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आये थे। हालाँकि, इस सीजन वह सिर्फ सात ही मैच खेल पाए और इसके बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी की चलते सुंदर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

इन सात मैचों में बाएं हाथ के ऑलराउंडर सुंदर सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए थे और बल्लेबाजी में 60 रन बनाये। वहीं, उनकी टीम SRH का टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। हैदराबाद 14 लीग मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications