Team India Squad for T20I Series Zimbabwe Tour: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई नए चेहरों को पहली बार मौका मिला है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में एंट्री दी गई है। इन खिलाड़ियों में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। युवा टीम इंडिया के कप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल होंगे। साथ ही कई और खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है, जिसमें वॉशिंगटन सुन्दर और खलील अहमद का नाम शामिल है। ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन 6 जुलाई से होगा।
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
4 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मिला मौका
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम 4 खिलाड़ियों को मिला है। इन खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा व नितीश कुमार रेड्डी और चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। हालांकि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन रहा है लेकिन आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले इन युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया गया है।
रियान पराग ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 573 रन बनाये, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे थे। ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली बाद सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वह तीसरे नंबर पर मौजूद थे। अभिषेक शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा रहे उन्होंने 16 मुकाबलों में 484 रन बनाये थे। जबकि गेंदबाजी विभाग में तुषार देशपांडे का प्रदर्शन भी आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार रहा। 13 मैचों में उन्होंने 17 विकेट हासिल किये थे ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हुए। नितीश कुमार रेड्डी के लिए आईपीएल 2024 बेहतरीन रहा था। उन्होंने बल्ले के साथ 13 मैच में 303 रन बनाये थे जबकि गेंदबाजी में भी समय-समय पर अहम स्पेल किये और कुल 3 विकेट प्राप्त किये थे।