एशियन गेम्स के लिए भारत के नए कप्तान के नाम ने चौंकाया, 15 सदस्यीय टीम घोषित

Rahul
Photo Courtesy : SLC via ESPNcricinfo
Photo Courtesy : SLC via ESPNcricinfo

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का भी ऐलान कर दिया है। एशिया के सबसे बड़े खेलों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई हैं और इस टीम में कई नए चेहरों को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। आईपीएल में दमदार खेल दिखाने वाले रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी टीम इंडिया में पहली बार जगह मिली है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे दर्जे की टीम को इन खेलों के लिए चुना है क्योंकि एशियन गेम्स के दौरान भारत की मुख्य टीम और उसके खिलाड़ी एकदिवसीय वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों में जुटेंगे। इसलिए युवा चेहरों को एशियन गेम्स के लिए भेजा जा रहा है। एशियन गेम्स में पुरुष प्रतिस्पर्धा 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी।

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुन्दर, यशस्वी जायसवाल, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, शिवम दुबे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले भी हिस्सा लिया है। लेकिन 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको पहली बार राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है। भारतीय टीम में 5 खिलाड़ियों का चयन स्टैंड बाय में भी हुआ है, जिनमें यश ठाकुर, साईं किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा और साईं सुदर्शन का नाम शामिल है।

एशिया गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंड बाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment