T20 World Cup : टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, केवल एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

India v Pakistan - ICC Women
India v Pakistan - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

ICC Women's T20 World Cup 2022 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराकर अपने नाम कर लिया और इस ख़िताब के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों सभी ने उम्दा खेल दिखाया। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें 4 ऑस्ट्रेलियाई, 3 दक्षिण अफ़्रीकी, 2 इंग्लैंड और 1-1 भारतीय व वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी शामिल की गई है। जबकि आयरलैंड की एक खिलाड़ी को इस टीम का 12वां खिलाड़ी चुना गया है।

आईसीसी ने सलामी बल्लेबाजी के रूप में दक्षिण अफ्रीका की तैजमीन ब्रिट्स और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को चुना है, तो तीसरे नंबर पर मेजबान टीम की बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड का चयन किया है। मध्यक्रम में नैट सीवर-ब्रंट, एश गार्डनर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को इस टीम में जगह मिली है। जबकि स्पिन गेंदबाजी में सोफी एलेकस्टोन और करिश्मा रामहरैक का चुनाव किया गया। तेज गेंदबाजी का जिम्मा शबनिम इस्माइल, डार्सी ब्राउन और मेगन शूट को मिला है। 12वें खिलाड़ी के रूप में ओरला प्रेंडरगेस्ट का चयन किया गया है।

T20 World Cup 2023 की टीम में केवल ऋचा घोष एक भारतीय खिलाड़ी

भारतीय महिला टीम की तरफ से केवल एक ही खिलाड़ी का चयन हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋचा घोष का नाम टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। ऋचा घोष का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में शानदार रहा था। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 31 और 44 रनों की नाबाद और मैच विनिंग पारी खेली थी। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि सेमीफाइनल में वह केवल 14 रन बनाकर आउट हो गई और अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाई। ऋचा घोष ने इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबलों में 68 के औसत से 136 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications