USA टीम का हुआ ऐलान, 3 युवा खिलाड़ियों को किया बाहर

Rahul
Photo Courtesy : USA Cricket Twitter
Photo Courtesy : USA Cricket Twitter

नामीबिया दौरे पर होने वाले चार एकदिवसीय वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबलों के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। यूएसए ने वर्ल्ड कप लीग 2 के लिए 5 बड़े बदलाव किये हैं। चयनकर्ताओं ने तीन युवा खिलाड़ियों को बाहर किया है, जिसमें राहुल जारीवाला, साई तेजा मुक्कामाल्ला और यासिर मोहम्मद का नाम शामिल है। साथ ही टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज अली खान चोट के चलते फिर से टीम के साथ नहीं जुड़ पायेंगे। इस साल जुलाई महीने में अली खान के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था जिससे अभी वह रिकवर कर रहे हैं।

नामीबिया दौरे के लिए सुशांत मोदानी की टीम में वापसी हुई है पिछली बाल पीएनजी दौरे पर वीजा न मिलने के चलते बाहर हो गए थे। ऑलराउंडर इयान हॉलैंड ने हैम्पशायर के साथ अपनी कमिटमेंट को पूरा करने के बाद खुद को फिर से उपलब्ध कराया है और टीम में उनका चयन भी हुआ है। इसके अलावा नए लुक वाली टीम में ईस्ट बे ब्लेजर्स के अनकैप्ड बल्लेबाज साईदीप गणेश भी शामिल हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने माइनर लीग में 30 के बेहतरीन औसत से 402 रन बनाए हुए हैं।

आपको बता दें कि नामीबिया दौरे पर टीम चार मैच खेलेगी जिन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया जायेगा। पहला मुकाबला 20 नवम्बर को नामीबिया, दूसरा और तीसरा मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से 22 व 25 नवम्बर को और अंतिम मुकाबला नामीबिया से 26 नवम्बर को खेला जाएगा। विश्व कप लीग 2 अंक तालिका में अमेरिका की टीम फ़िलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद है। उनसे आगे नामीबिया और यूएई बनी हुई है।

नामीबिया दौरे के लिए यूनाइटेड स्टेट्स की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), कैमरून स्टीवेन्सन, गजानंद सिंह, इयान हॉलैंड, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, नौशतुश केंजीगे, साईदीप गणेश, सौरभ नेत्रवलकर, शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, उस्मान रफीक।

Quick Links