दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार ने एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर, अहम वजह का भी किया खुलासा 

Neeraj
लिएंडर पेस ने धोनी को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी (Pc: Twitter)
लिएंडर पेस ने धोनी को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी (Pc: Twitter)

भारत के महान पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल (IPL 2024) में अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। पेस ने यह खुलासा तब किया जब सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब के सेशन में एक फैन से पूर्व टेनिस दिग्गज से आईपीएल के उनके पंसदीदा खिलाड़ी का नाम बताने को लेकर सवाल पूछा था।

फैन ने लिखा,

लिएंडर आईपीएल में आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है?

इसके जवाब में पेस ने एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वह धोनी के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं और लिखा,

मेरे नाम में 7 अक्षर होने का एक कारण है।
लिएंडर पेस की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
लिएंडर पेस की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि धोनी अब आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया। आगामी सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे।

आईपीएल 2022 में धोनी ने कप्तानी को छोड़ दिया था और तब रविंद्र जडेजा टीम के कप्तान बने थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते धोनी ने टूर्नामेंट के बीच में फिर से कप्तानी संभाल ली थी।

अपने आईपीएल करियर में धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की और 128 मैचों में टीम ने जीत हासिल की। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 60.38 का रहा है। रोहित शर्मा के बाद आईपीएल में पांच ट्रॉफी जीतने वाले धोनी दूसरे कप्तान हैं।

बतौर बल्लेबाज भी धोनी का मेगा लीग में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 5000 हजार से अधिक रन बनाये हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। सुरेश रैना के बाद सीएसके के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले धोनी दूसरे बल्लेबाज हैं।

आईपीएल के 17वें सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन अपने सफर का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेलते हुए करेगी। यह मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now