ज़िम्बाब्वे की T20I सीरीज में चौंकाने वाली हार, एसोसिएट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन

Photo - Thailand Cricket Twitter
Photo - Thailand Cricket Twitter

ज़िम्बाब्वे की महिला टीम थाईलैंड के दौरे (Zimbabwe tour of Thailand) पर थी जहाँ उन्होंने तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली। वनडे सीरीज में थाईलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराया था, वहीं टी20 सीरीज में भी थाईलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 2-1 से हराया। पहले टी20 सीरीज चार मैचों की थी, लेकिन साउथ ईस्ट एशियाई खेलों के कारण फिर इसे तीन मैचों का कर दिया गया।

टी20 सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने थाईलैंड को 24 रनों से हराया, लेकिन उसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 में थाईलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट एवं 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया।

25 अप्रैल को पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 119/9 का स्कोर बनाया। ज़िम्बाब्वे की ऑड्री मज़विशाया ने हैट्रिक लिया, वहीं शार्ने मेयर्स को 67 गेंदों में 71 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

27 अप्रैल को दूसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 103/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नट्टाया बूचैथम (3/7 एवं 12 गेंद 18) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

28 अप्रैल को तीसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 111/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 16.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नट्टकन चैंटम को 53 गेंदों में 56 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीन मैचों की सीरीज में ज़िम्बाब्वे की शार्ने मेयर्स ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। गेंदबाजी में ज़िम्बाब्वे की ऑड्री मज़विशाया ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जिसमें एक बार पारी में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।

Quick Links