देश की राजधानी दिल्ली में स्थित त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को दिल्ली सरकार और यूनाइटेड नेशन की मदद से करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीत चुकी कर्णम मल्लेश्वरी समेत कई बड़ी हस्तियाँ रही। इस इवेंट में शहर से स्कूल के बच्चे, युवा, नौजवान और बुजुर्ग लोगों ने 11 किलोमीटर साइकिल चलाकर हिस्सा लिया और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण और जेंडर इक्वलिटी को लेकर बातचीत की गई।
स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में सिडनी ओलंपिक (Olympics) में कांस्य पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) समेत अन्य प्राइवेट लीग को महिलाओं के लिए बढ़िया कदम बताया है। उनका मानना है कि, 'WPL के साथ कुश्ती, बैडमिंटन और अन्य खेलों में महिला लीग शुरू हुई है, जिससे महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में इन प्राइवेट लीग में खेलने वाली सभी महिला खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। अपने देश में इस प्रकार कि महिला लीगों को समर्थन मिलना चाहिए।' उन्होंने साथ ही देश के उन माता-पिता से आग्रह किया कि, 'वह अपने बच्चों को खेल की तरफ भेजे खासकर लड़कियों को जिससे वह आगे जाकर देश का नाम ऊँचा कर सके।'
ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। खेल के महत्व के बारे में बात करते हुए, पूर्व भारोत्तोलक ने कहा, “इतने सारे लोगों को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए यहां आते देखना आश्चर्यजनक लगता है। साइकिल चलाना स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है। दिल्ली सरकार की यह पहल काफी अहम है। सरकार महिलाओं के खेलों के विकास में बहुत मदद कर रही है। और खेल हमारे समाज में लैंगिक समानता हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है।”