महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। चार मार्च से WPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें गुजरात जायन्ट्स, यूपी वॉरियर्ज, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है।
इस महीने की शुरुआत में WPL 2023 की नीलामी की गई थी और इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भारत की युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को अपनी टीम में शामिल किया था। इन दोनों बल्लेबाजों की तुलना आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पन्त के साथ की है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को ऐसे ही अपनी टीम में शामिल किया है, जैसे उन्होंने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पन्त को अपनी टीम में खरीदा था। उन्होंने इस सन्दर्भ में जियो सिनेमा के शो आकाशवाणी पर कहा कि, 'उन्होंने जेमिमा और शैफाली के लिए अपना बैंक के ज्यादातर पैसे लुटा दिए। वे एक स्पष्ट योजना के साथ आए थे। यह भविष्य पर थोड़ी सी नजर है, कि वे अपनी टीम को आगे बढ़ने के लिए भी मजबूत रखना चाहते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करके किया था।'
आकाश चोपड़ा ने माना है कि दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम की बल्लेबाजी मजबूत है और उन्होंने इसको लेकर कहा कि, 'अगर हम उनके बल्लेबाजों को देखें - जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, लॉरा हैरिस (जो ग्रेस हैरिस की बहन हैं और कुछ लोग कहते हैं कि वह ग्रेस से ज्यादा तगड़े शॉट खेलती हैं), जसिया अख्तर और स्नेहा दीप्ति के रूप में अच्छे बल्लेबाज है। इसलिए इस टीम की बल्लेबाजी अच्छी लग रही है। साथ इस टीम में विदेशी खिलाड़ी भी बेहतरीन है जिसमें मेरीजेन कैप, एलिस कैपसी और जेस जोनासन मौजूद है।