स्मृति मंधाना और ऋचा घोष का फ्लॉप शो, युवा बल्लेबाज के जबरदस्त अर्धशतक से जीती टीम

Rahul
London Spirit Women v Southern Brave Women - The Hundred
London Spirit Women v Southern Brave Women - The Hundred

द हंड्रेड महिला (The Hundred Women's) टूर्नामेंट में कल एक ही मुकाबला खेला गया। लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुए साउदर्न ब्रेव महिला और लंदन स्पिरिट महिला (Southern Brave Women vs London Spirit Women) के मैच में युवा बल्लेबाज मिया बाउचियर (Maia Bouchier) ने 63 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी साउदर्न ब्रेव टीम जीत दिला दी। बाउचियर ने 10 चौके अपनी इस शानदार पारी में लगाये। इससे पहले साउदर्न ब्रेव की कप्तान अन्या श्रुबशोले ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों के मैच में 104/5 का स्कोर खड़ा, जिसे साउदर्न ब्रेव ने 82 गेंद पर हासिल कर लिया।

बारिश के चलते यह मैच 100 की बजाये 85 गेंदों का हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन की टीम ने कप्तान हीथर नाइट के 44 रन और डेनियल गिब्सन की 29 रनों की बदौलत 105 रनों का मुश्किल लक्ष्य ब्रेव टीम के सामने रखा। साउदर्न टीम की तरफ से जॉर्जिया एडम्स ने 20 गेंदों पर 11 रन देते हुए 4 अहम विकेट अपने नाम किये। लंदन की तरफ से खेल रही भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो मेलिया केर और ग्रेस हैरिस भी क्रमशः 6 और 1 रन बनाकर फ्लॉप रही।

105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रेव की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना बिना खाता खोले आउट हो गई लेकिन उसके बाद डैनी वयात ने मिया बाउचियर के साथ मिलकर 38 रनों की साझेदारी की। डैनी वायत ने 12 रन बनाये हालांकि दूसरे छोर पर बाउचियर अपनी जबरदस्त पारी को आगे बढ़ाती रही। 73 रनों के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए तो 5वां विकेट 79 रनों पर गिरा, लेकिन बाउचियर ने अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। लंदन के लिए सारा ग्लेन ने उम्दा गेंदबाजी की उन्होंने 20 गेंदों पर 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links