द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition) के चौथे मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने बर्मिंघम फोनिक्स को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंद पर 8 विकेट खोकर सिर्फ 110 रन ही बना पाई। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने इस टार्गेट को 78 गेंद पर ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड्सन रिचर्ड्स को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बैटिंग करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की शुरूआत उतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान एवलिन जोन्स 8 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स भी 13 गेंद पर 13 रन ही बना पाईं। सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 110 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से डेविड्सन रिचर्ड्स ने 20 गेंद पर 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
फोबे लिचफील्ड ने 29 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स के लिए सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने 10 गेंद पर 4 चौके की मदद से 16 रन बनाए। वहीं मैरी केली ने 20 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में फोबे लिचफील्ड ने 29 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। डेविड्सन रिचर्ड्स ने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया और 5 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
आपको बता दें कि 2 अगस्त को दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। वेल्स फायर vs मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्प्रिट vs ओवल इनविसिबल्स के बीच मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।