भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में हुआ बड़ा फेरबदल, 3 मुकाबलों की तारीख बदली गई

Rahul
आखिरी दो वनडे मैच पहले के कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगे
आखिरी दो वनडे मैच पहले के कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगे

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे (NZW vs INDW) पर हैं, जहाँ टीम को पहले एकमात्र टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है। उसके बाद आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया शिरकत करती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया के न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए वनडे सीरीज के मैचों के आयोजन में फेरबदल कर दिया गया है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है जबकि अब ये सभी मुकाबले जॉन डेवियस ओवल, क्वीनसटाउन में शिफ्ट कर दिए गए है, तो ट्रेवलिंग से समय बचा है इसलिए हम दोनों टीमों को बीच होने वाले मुकाबलों में ज्यादा वक्त देना चाह रहे हैं इसलिए यह फैसला लिया गया है।

न्यूज़ीलैंड महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच अपनी तारीख 9 फरवरी को ही खेला जाएगा। वनडे सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में यह फेरबदल किया गया है। पहले तय हुए कार्यक्रम के अनुसार 11, 14, 16 फरवरी को शुरूआती तीन वनडे होने थे लेकिन अब इनकी तारीखों में बदलाव किया गया है और यह मुकाबले क्रमशः बदलाव के साथ 12, 15 और 18 फरवरी को खेले जायेंगे। जबकि आखिरी दो वनडे मैच पहले के कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगे। चौथा वनडे मैच 22 फरवरी और पांचवा मुकाबला 24 फरवरी को खेला जायेगा।

भारतीय महिला टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे पर हुए बदलाव इस प्रकार है:

एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय - बुधवार, 9 फरवरी

पहला वनडे - शनिवार, 12 फरवरी

दूसरा वनडे - मंगलवार, 15 फरवरी

तीसरा वनडे - शुक्रवार, 18 फरवरी

चौथा वनडे - मंगलवार, 22 फरवरी

पांचवा वनडे - गुरुवार, 24 फरवरी

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

ट्रेवलिंग रिजर्व: एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।

Quick Links