वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होगा इसको लेकर काफी चर्चा इस वक्त चल रही है। टीम के सामने मिडिल ऑर्डर एक बड़ी समस्या है, क्योंकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि तिलक वर्मा को अगर वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाए तो फिर वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से तिलक वर्मा काफी इम्पैक्ट डाल सकते हैं।
तिलक वर्मा की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी जबरदस्त रहा था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का भी मौका मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। तिलक ने पहले टी20 मुकाबले में 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे टी20 में भी उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 51 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं तीसरे टी20 में भी वो 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
तिलक वर्मा की वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री हो सकती है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
तिलक वर्मा एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वो काफी बेहतरीन ऑप्शन हैं क्योंकि उनके आने से आपको मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ का विकल्प मिलेगा और इसकी वजह से ऑफ स्पिनर भी दूर रहेंगे। इसलिए तिलक वर्मा एक ऑप्शन हैं लेकिन अभी वो ऑप्शन ही हैं। मैं उन्हें वर्ल्ड कप के लिए दरकिनार नहीं कर रहा हूं क्योंकि उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही है और वर्ल्ड कप का इतिहास भी कुछ इसी तरह का रहा है। इतिहास को अगर देखें तो किसी ना किसी प्लेयर की वाइल्ड कार्ड एंट्री जरूर हुई है तो इस बार तिलक वर्मा वो खिलाड़ी हो सकते हैं।