TNPL 2023 : शाहरुख खान ने खेली तूफानी पारी, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर का फ्लॉप शो

Photo Courtesy : TNPL 2023
Photo Courtesy : TNPL 2023

रविवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दो मुकाबलों का आयोजन होगा। पहले मैच में लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) ने मदुराई पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) को 44 रनों से हराया तो दूसरे मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीस (Chepauk Super Gillies) ने 129 रनों को डिफेंड करते हुए जबरदस्त जीत हासिल की है। इस जीत के साथ चेपॉक ने अंतिम 4 में जाने का अवसर बनाया है और मदुराई पैंथर्स की हार से भी उनको फायदा मिल सकता है।

पहले मैच में सिचेम मदुराई पैंथर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पैंथर्स ने पहला विकेट जल्दी झटक लिया लेकिन कोवई किंग्स के सुरेश कुमार और सचिन ने 85 रनों की अहम साझेदारी की। सुरेश कुमार ने 64 रनों की पारी खेली तो बी सचिन ने भी 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अंत में कप्तान शाहरुख़ खान ने 23 गेंदों पर 53 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। शाहरुख़ खान ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाये। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर्स की टीम 18 ओवर में 164 रनों पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुन्दर ने 14 रन बनाये तो सुरेश लोकेश्वर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। कोवई किंग्स की तरफ से मनिमरण सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।

दूसरे मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीस ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में जीत प्राप्त करते हुए टूर्नामेंट में अपने आप को जीवित रखा है। चेपॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129/7 का स्कोर खड़ा किया इस लक्ष्य के जवाब त्रिची की टीम केवल 71 रनों पर ऑल आउट हो गई। त्रिची की तरफ से डेरिल फरेरियो ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया। चेपॉक की तरफ से एम सीलमबरसान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये और उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now