नए साल की शुरुआत आज से हो चुकी है। पूरी दुनिया में धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया गया। इस साल की शुरुआत के साथ लोग अपनी पिछले साल की उपलब्धियां देख रहे हैं। साल 2023 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार रहा। इस साल टी20 इंटरनेशनल (T20I International) मुकाबले में कई धमाकेदार मुकाबले सभी टीमों के बीच देखने को मिले। टी20 इंटरनेशनल में कई नए गेंदबाज सामने आए जिन्होंने 2023 में अपनी गेंदों से तहलका मचाया। ऐसे में आज हम आपको टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके।
2023 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
5. इमाइल रुकिरिजा – रवांडा के गेंदबाज इमाइल ने साल 2023 में 34 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए। उनका सबसे शानदार गेंदबाजी 15 रन देकर 4 विकेट रहा। वह साल 2023 में पांचवें सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज रहें।
4. जैपी बाइमेनिमाना – रवांडा के मीडियम पेसर जैपी बाइमेनिमाना के लिए साल 2023 अच्छा रहा। इस साल उन्होंने अपने देश के लिए 39 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उन्होंने इन मैचों में 38 विकेट अपने नाम किए। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट रहा।
3. मार्टिन अकायेजू – रवांडा के गेंदबाज मार्टिन अकायेजू ने साल 2023 में 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। इस दौरान उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए। उनका 2023 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे शानदार प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा।
2. हेनरी सेसनयोंडो – युगांडा के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हेनरी सेसनयोंडो ने साल 2023 में अपने देश के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल 30 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए। उनका टी20 इंटरनेशनल में साल 2023 में सबसे अच्छा प्रदर्शन 4 रन देकर 4 विकेट रहा।
1. अलपेश रामजनि – युगांडा के शानदार फिरकी गेंदबाज अलपेश रामजनि ने साल 2023 में अपनी गेंदबाजी में कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस गेंदबाज ने साल 2023 में 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 55 विकेट अपने किए। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा।