भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे (IRE vs IND) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिली है जो कि 10 महीनों बाद मैदान पर वापसी करेंगे और आते ही उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला सितम्बर 2022 में खेला था। उसके बाद बुमराह को बैक इंजरी हो गई थी और उन्हें अपनी सर्जरी करवानी पड़ी थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले कई महीनों से नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। बता दें कि भारत का आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से शुरू होगा, जबकि इसका समापन 23 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वहीं, बुमराह के लिए ये दौरा काफी अहम रहेगा। इसके जरिये आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनके चयन को लेकर फैसला लिया जायेगा। दूसरी ओर कप्तान जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर ट्विटर पर फैंस की ताबतोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइये कुछ पर नजर डालें।
(आयरलैंड टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। दिग्गज लौट आया है और इंतजार नहीं कर सकता।)
(आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रित बुमराह हैं।)
(जसप्रीत बुमराह की वापसी की खबर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक।)
(जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी की आधिकारिक घोषणा हो गई है।)
(इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे जसप्रीत बुमराह।)
(बूम बूम जसप्रीत बुमराह वापस आ गए हैं।)
(किंग जसप्रीत बुमराह का फिर से स्वागत है। सबसे महान कप्तान-गेंदबाज जोड़ी में से एक जल्द ही मैदान पर होगी।)
(भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।)
(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालेंगे जसप्रीत बुमराह। बुमराह की शानदार वापसी। फिर से स्वागत है, विश्व क्रिकेट को आपकी कमी महसूस हुई।)