भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इंग्लैंड (England Womens Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस धुआंधार पारी के जरिए भारतीय महिला टीम को अकेले दम पर ही जीत दिला दी। भारत को पहले मैच में हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने बेहतरीन जीत हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने 55 रनों की तेज शुरूआत दी। शेफाली वर्मा 17 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं मंधाना ने 53 गेंद पर 13 चौके की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान कौर भी 22 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह से सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।स्मृति मंधाना की इस धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?स्मृति मंधाना की विस्फोटक पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंजब स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर एकसाथ बल्लेबाजी करती हैं तो फिर पूरा इंडिया आराम से सोता है।நந்தினி ✩✩ 🎀 🅽🅰🅽🅳🅷🅸🅽🅸 🎀 ✩✩@nandhinithinksWhen Smriti & Harman bats together, whole India sleeps peacefully Sisters of destruction #ENGvIND367When Smriti & Harman bats together, whole India sleeps peacefully 😇Sisters of destruction #ENGvIND https://t.co/U79YETzzfKस्मृति मंधाना अब वुमेंस टी20 में विदेशी दौरों पर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।Kausthub Gudipati@kaustatsMost 50+ scores at away venues in women's T20Is:10 - SMRITI MANDHANA9 - Stafanie Taylor🏝️6 - Mithali Raj6 - Deandra Dottin🏝️6 - Danielle Wyatt🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿#ENGvIND45540Most 50+ scores at away venues in women's T20Is:10 - SMRITI MANDHANA🇮🇳9 - Stafanie Taylor🏝️6 - Mithali Raj🇮🇳6 - Deandra Dottin🏝️6 - Danielle Wyatt🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿#ENGvINDभारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। स्मृति मंधाना ने 53 गेंद पर 79 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली।Abhijeet ♞@TheYorkerBallIndia return the favor in Second game to level the series 1-1Beat England by 8 wickets with 20 balls left.Smriti Mandhana 79* (53) with 13 fours #ENGvIND14India return the favor in Second game to level the series 1-1Beat England by 8 wickets with 20 balls left.Smriti Mandhana 79* (53) with 13 fours #ENGvIND https://t.co/93dJPxvbNrस्मृति मंधाना उन बल्लेबाजों में से एक बनती जा रही हैं जिनके सामने गेंदबाज काफी ज्यादा कोशिश करते हैं और इसी वजह से गलती करने पर मजबूर हो जाते हैं।Ananya Upendran@a_upendran11Smriti Mandhana is becoming one of those batters to whom bowlers try so hard to bowl their best ball that they almost force themselves into making a mistake. #VeraLevel #BackfootBallerina #ENGvIND1185Smriti Mandhana is becoming one of those batters to whom bowlers try so hard to bowl their best ball that they almost force themselves into making a mistake. #VeraLevel #BackfootBallerina #ENGvINDReema Malhotra@ReemaMalhotra8To have a comeback,you have to have a setback. Squeaky clean victory @BCCIWomen ! Fantabolus knock by @mandhana_smriti ! Well done captain @ImHarmanpreet series Level 🤟 #ENGvIND1554To have a comeback,you have to have a setback. Squeaky clean victory 🇮🇳 @BCCIWomen ! Fantabolus knock by @mandhana_smriti 👏👏 ! Well done captain @ImHarmanpreet series Level 🤟 #ENGvIND