गुरुवार को यूगांडा (Uganda Cricket Team) ने रवांडा को नौ विकेट से हराकर अलगे साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालीफाई कर लिया। अफ्रीकी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मुकाबलों के जरिये नामीबिया के बाद यूगांडा मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। अफ्रीका क्वालीफायर के क्षेत्रीय फाइनल में यूगांडा ने रवांडा को हराकर टॉप-2 में जगह सुनिश्चित की, यूगांडा की यह छह मैच में पांचवीं जीत थी।
टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की ख़ुशी में यूगांडा टीम के खिलाड़ियों और कोच समेत अन्य स्टाफ मेंबर्स ने जबरदस्त डांस करके सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस मुकाबले में रवांडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में 65 रनों पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में यूगांडा ने 8.1 ओवरों में महज एक विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। इस तरह यूगांडा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाला अफ्रीका का पांचवां देश बनेगा। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे का एक बार आईसीसी के बड़े इवेंट में खेलने का सपना टूट गया।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 4 जून से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा जायेगा। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जायेगा। हर ग्रुप में से टॉप 2 पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी 20 टीमें:
अमेरिका, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान,नामीबिया और यूगांडा।