रवांडा में 20 से 31 अगस्त तक East Africa T20 Cup का आयोजन किया गया, जिसमें मेजबान टीम के अलावा यूगांडा और तंज़ानिया की टीम ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच खेले और यूगांडा की टीम ने 12 मैचों में 11 जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा किया। तंज़ानिया की टीम 12 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे और रवांडा की टीम 12 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ आखिरी स्थान पर रही।
लीग स्टेज में यूगांडा ने रवांडा को पहले मैच में 40 रन, पांचवें मैच में 61 रन, सातवें मैच में 86 रन, 12वें मैच में 6 विकेट और 14वें मैच में 8 विकेट से हराया। इसके अलावा यूगांडा ने तंज़ानिया को दूसरे मैच में 6 विकेट, आठवें मैच में 60 रन, 10वें मैच में 19 रन, 13वें मैच में 59 रन और 15वें मैच में 19 रन से हराया।
हालाँकि तंज़ानिया ने चौथे मैच में यूगांडा को 3 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके अलावा तंज़ानिया ने रवांडा को छठे मैच में 7 विकेट, नौवें मैच में 1 विकेट, 11वें मैच में 9 रन, 16वें मैच में 59 रन और 18वें मैच में 49 रन से हराया। रवांडा ने तीसरे मैच में तंज़ानिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज की एकमात्र जीत दर्ज की थी।
यूगांडा के केनेथ वैस्वा को 12 मैचों में 20 विकेट लेने के अलावा 202 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस दौरान उन्होंने 20 अगस्त को पहले मैच में केनेथ ने रवांडा के खिलाफ हैट्रिक भी लिया था। तंज़ानिया के अमल राजीवन ने सबसे ज्यादा 363 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में यूगांडा के अल्पेश रमजानी ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए।
पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड यूगांडा के रॉजर मुकासा (89 vs रवांडा) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड यूगांडा के ही अल्पेश रमजानी (4/9) के नाम रहा।