'टीम इंडिया के खिलाफ खेलना मेरा लक्ष्य रहा है', अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान ने भरी टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुंकार

Rahul
ICC U19 Cricket World Cup 2012 Final - Australia v India
उन्मुक्त चंद ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया था

साल 2012 में टीम इंडिया (Team India) को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अब यूएसए टीम (USA Cricket Team) के लिए खेलने को तैयार है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में सयुंक्त रूप से होना है। इसलिए उन्मुक्त चंद अपने घरेलू देश भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। वह मार्च 2024 में यूएसए के लिए खेलने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने तीन साल तक एक साल में 10 महीने अमेरिका में रहने की पात्रता मानदंड लगभग पूरा कर लिया है। इसलिए टी20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले वह यूएसए की टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलने को लेकर कहा कि, 'यह कुछ ऐसा है जोकि काफी अजीब रहेगा लेकिन जब से मैंने इंडियन क्रिकेट को अलविदा कहा है मेरा लक्ष्य हमेशा टीम इंडिया के खिलाफ खेलना ही रहा है। यह नकारात्मक तरीके से नहीं है क्योंकि मैं अपनी स्किल सेट को दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम के खिलाफ अजमाना चाहता हूँ।'

उन्मुक्त चंद ने भारत के लिए साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, जहाँ उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और भारतीय टीम को विजेता बनाया था लेकिन इसके बाद वह अपनी काबिलियत के अनुसार घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं कर पाए। साथ ही आईपीएल में मिले कई मौकों को भी वह भुनाने से चूक गए। उन्मुक्त चंद ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया और यूएसए शिफ्ट हो गए जहाँ पिछले तीन साल से वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्मुक्त चंद को अब उम्मीद होगी कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए का प्रतिनिधित्व करें तो टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले 12 जून के मुकाबले में खेलते नजर आये।

Quick Links