आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) को शुरू होने का समय अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। वर्ल्ड कप का आगामी संस्करण इस बार भारत की धरती पर खेला जायेगा जिसका आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच में होगा। विश्वभर के क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पेरिस में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ खड़े होकर पोज देती नजर आईं, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।
दरअसल, वीरवार, 24 अगस्त को उर्वशी रौतेला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह वर्ल्ड कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ दिख रही हैं। ये तस्वीर पेरिस की है और उनके पीछे एफिल टावर नजर आ रहा है। उर्वशी आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने वाली भारत की पहली कलाकार बनी। वहीं, इस दौरान उन्होंने सुनहरे रंग की ड्रेस पहन रखी थी। तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा,
फ्रांस के पेरिस के एफिल टावर के पास आधिकारिक तौर पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी का लॉन्च और अनावरण करने वाली पहली कलाकार।
इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ने आईसीसी और फ्रांस क्रिकेट का धन्यवाद भी किया। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी उर्वशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं।
वहीं, वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले संस्करण की गतविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। 5 अक्टूबर को दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सफर आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए करेगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। मेजबान देश होने के नाते भारतीय टीम के पास ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका होगा। फैंस को आस है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतने में जरूर कामयाब होगी।