क्रिकेट न्यूज़: यूएसए ने खेला पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, यूएई ने सीरीज में 1-0 से हराया 

Enter caption

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की क्रिकेट टीम फ़िलहाल यूएई की दौरे पर है और यहाँ पर उन्होंने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला। हालाँकि उनका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दूसरे मैच में यूएई ने उन्हें 24 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया।

दुबई में खेले गए पहले टी20 में यूएसए ने पहले खेलते हुए स्टीवन टेलर के 39 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत निर्धारित 15 ओवरों में 152/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई को बारिश के कारण 13 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन 3.3 ओवर में 29/2 के स्कोर पर मैच रुका और इसके बाद फिर शुरू नहीं हो पाया।

दुबई में ही खेले गए दूसरे टी20 में यूएई ने पहले खेलते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' शैमन अनवर (30 गेंद 62) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 182/7 का स्कोर बनाया। रोहन मुस्तफा ने भी 45 रनों का योगदान दिया। 183 के लक्ष्य के जवाब में यूएसए की टीम स्टीवन टेलर (40 गेंद 49) की एक और बढ़िया पारी के बावजूद 158/6 का स्कोर ही बना सकी। यूएई के सुल्तान अहमद ने तीन, ज़हूर खान ने दो और रोहन मुस्तफा ने एक विकेट लिया।

यूएसए के स्टीवन टेलर ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 121 रन बनाये, वहीं यूएई के सुलतान अहमद और ज़हूर खान ने दो मैचों में सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लिए।

टी20 सीरीज के बाद यूएसए की टीम 18, 25 और 28 को यूएई के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा 21, 22 और 24 मार्च को यूएसए और यूएई एकादश के बीच भी मुकाबले खेले जाएंगे। इन सब के बीच 19 मार्च को यूएसए का सामना लंकाशायर से भी होगा। यह सभी मैच 50 ओवर के होंगे और दुबई में ही खेले जाएंगे।

Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं