USA T20 WC Squad: आईपीएल 2024 के समापन के तुरंत बाद, क्रिकेट फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच देखने को मिलेगा, जिसका आयोजन इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और आधी से ज्यादा टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। अब इसमें यूएसए का नाम भी शामिल हो गया है। यूएसए क्रिकेट ने शुक्रवार को अपने 15 सदस्य स्क्वाड की घोषणा की, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज मोनांक पटेल को टीम की कमान मिली है।
यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 15 खिलाड़ियो को चुना है
बता दें कि यूएसए के इस स्क्वाड में कई सारे भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें से तीन भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहले रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
यूएसए ने 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को नहीं चुना है, जिससे फैंस को थोड़ी हैरानी जरूर हुई है। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी रहे हरमीत सिंह का चयन जरूर हुआ है। बल्लेबाजी को क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए यूएसए की टीम में आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। कोरी एंडरसन इसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से भी खेल चुके हैं।
इनके अलावा पाकिस्तानी मूल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अली खान भी स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे रहे हैं। हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल और नितीश कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के इरादे से स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।
यूएसए की कप्तानी कर चुके तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर, पाकिस्तानी के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज शयान जहांगीर भी टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं, गजानंद सिंह, यासिर मोहम्मद और जुआनॉय ड्राईस्डेल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को कनाडा के खिलाफ खेलते हुए करेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए का स्क्वाड
मोनांक पटेल, आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, नॉसतुश केन्जिगे, शैडली वैन शल्कविक, शायन जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, यासिर मोहम्मद, जुआनॉय ड्राईस्डेल