कोविड-19 ने ली भारतीय महिला क्रिकेटर की मां की जान, बहन के लिए कर रहे प्रार्थना

क्रिकेट
क्रिकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार खिलाड़ी वेदा कृष्‍णामूर्ति को 24 अप्रैल 2021 को तगड़ा झटका लगा जब कोविड-19 के कारण उनकी मां का देहांत हो गया। वेदा कृष्‍णामूर्ति ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की। भारतीय महिला क्रिकेटर ने कहा कि उन्‍होंने मां के निधन पर कई संदेश पाए और वह इन सभी की काफी सराहना करती हैं। वेदा ने साथ ही ट्वीट किया कि उनका परिवार बिना प्‍यारी अम्‍मा के खो गया है।

वेदा कृष्‍णामूर्ति ने कहा कि परिवार अब उनकी बहन के लिए प्रार्थना कर रहा है। भारतीय महिला क्रिकेटर ने पुष्टि की है कि वह कोविड-19 टेस्‍ट में निगेटिव पाईं गईं और साथ ही कहा कि जो भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं उनके साथ उनके विचार और संवेदनाएं हैं।

वेदा कृष्‍णामूर्ति के माता-पिता
वेदा कृष्‍णामूर्ति के माता-पिता

वेदा कृष्‍णामूर्ति ने ट्वीट किया, 'मेरी अम्‍मा के निधन पर बहुत सारे संदेश मिले, जिसकी मैं सराहना करती हूं। आप कल्‍पना कर सकते हैं कि उनके बिना हमारा परिवार खो गया है। हम अभी अपनी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मेरा परीक्षण निगेटिव आया और सराहना करती हूं कि आप हमारी निजता का ख्‍याल रख सकें। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं, जो इस स्थिति से गुजर रहे हैं।'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं वेदा कृष्‍णामूर्ति

वेदा कृष्‍णामूर्ति एक दशक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महत्‍वपूर्ण खिलाड़‍ियों में से एक हैं। दाएं हाथ की महिला बल्‍लेबाज ने भारत के लिए 48 वनडे खेले और 25.90 की औसत से 829 रन बनाए। इसके अलावा उन्‍होंने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.61 की औसत से 875 रन बनाए। वेदा कृष्‍णामूर्ति ने भारत की जर्सी में आखिरी मुकाबला 8 मार्च 2020 को खेला था जब भारतीय टीम ने टी20 महिला विश्‍व कप का फाइनल खेला था।

फाइनल में मेग लेनिंग के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भरत को 85 रन से मात देकर खिताब जीता था। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 99 रन ही बना सकी थी। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। तब वेदा कृष्‍णामूर्ति ने 24 गेंदों में 19 रन बनाए थे। वैसे, वेदा कृष्‍णामूर्ति ने वाथी द कमिंग पर एक इंस्‍टाग्राम रील तैयार की थी, जिसे 8 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिले थे। वेदा कृष्‍णामूर्ति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel