विंडीज टीम में हुई दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी ट्राई-सीरीज

England Women v West Indies Women - 5th Vitality IT20
दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिकोणीय सीरीज 19 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी

दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच इस महीने ट्राई सीरीज का आयोजन होना है। टी20 महिला विश्व कप से पहले तीन देशों के बीच यह अहम सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम ने अपने 16 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। विंडीज टीम की दिग्गज ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर की कई महीनो बाद टीम में वापसी हुई है। सितम्बर महीने में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए वनडे मैच में स्टेफनी टेलर को चोट लग गई, जिसके चलते वह क्रिकेट से काफी समय के लिए दूर रही थी। लेकिन अब एक बार फिर वह वापसी करने जा रही हैं।

स्टेफनी टेलर के अलावा मध्यक्रम की बल्लेबाज ब्रिटनी कूपर की भी टीम में वापसी हुई है। ब्रिटनी कूपर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितम्बर 2021 में खेला था। विंडीज महिला टीम के मुख्य चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन ने टीम के चयन पर बयान देते हुए कहा है कि, 'हाल की श्रृंखला में हमारी बल्लेबाजी इंग्लैंड के एक बहुत अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के मुकाबले ख़राब रही थी। हमारा मानना है कि कुछ अनुभवी बल्लेबाजों की वापसी से वे शीर्ष क्रम में कप्तान हेले मैथ्यूज का साथ दे पाएंगी।'

वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजी विभाग में दो दिग्गज गेंदबाजों की वापसी हुई है, जिसमें शामिलिया कोनेल और शकेरा सेलमैन का नाम शामिल है। यह दोनों खिलाड़ी मामूली चोटों से उबरकर टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिकोणीय सीरीज 19 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी। उसके बाद टी20 महिला विश्व कप की शुरुआत होगी। वेस्टइंडीज की महिला टीम ग्रुप दप ,ए शामिल है जिसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम मौजूद हैं।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की महिला टीम

हेली मैथ्यूज (कप्तान), आलिया एलीने, शेमेन कैंपबेल, शामिलिया कोनेल, ब्रिटनी कूपर, चेडियन नेशन, चेरी एन फ्रेजर, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, शेनता ग्रिमंड, चिनले हेनरी, करिश्मा रामहरैक, केसिया शुल्त्स, शकीरा सेलमैन, स्टेफनी टेलर, रशादा विलियम्स।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications